भागलपुर: बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में आम प्रेमियों और किसानों के लिए एक खास आयोजन की शुरुआत हो रही है। मंगलवार से यहां दो दिवसीय आम मेला का शुभारंभ होगा, जिसे बीएयू के उद्यान विभाग (फल) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय का 11वां आम विविधता प्रदर्शनी मेला है, जो हर साल किसानों और शोधकर्ताओं को आम की नई किस्मों से रूबरू कराता है।
इस बार मेला में 100 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है। उनकी लाई गई विभिन्न आम की किस्में मेला में प्रदर्शित की जाएंगी। सोमवार को सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया गया था। उद्घाटन कार्यक्रम आज सुबह 11:30 बजे कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के कर-कमलों से होगा, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार उपस्थित रहेंगे।
बीएयू उद्यान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रूबी रानी ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में दर्शक 10 जून को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न प्रकार के आमों की झलक ले सकेंगे। हर साल की तरह इस बार भी दुर्लभ और उच्च गुणवत्ता वाले आम विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
11 जून को दोपहर 3 बजे समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट किस्में प्रस्तुत करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा।
यह मेला न केवल किसानों को प्रोत्साहित करने का मंच है, बल्कि आम उपभोक्ताओं और शोधकर्ताओं के लिए भी यह एक अद्भुत अवसर है कि वे आम की नई-नई प्रजातियों को करीब से जान सकें।