कुरसेला/रंगरा/संवाददाता: भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशकीपुर बहियार में रविवार देर रात एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कोशकीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मुक्ति साह के रूप में हुई है। वृद्ध किसान अपने बासा (अस्थायी खेत घर) में सोए हुए थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली उनकी गर्दन के पास लगी जो छाती को चीरते हुए पीठ से निकल गई।
घायल अवस्था में परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें कुरसेला पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा, लेकिन तड़के करीब 3 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
Read also: Katihar News: ससुराल वालों पर दहेज के लिए जिंदा जलाने का आरोप, पति बोला- पत्नी ने खुद लगाई आग
पुलिस कर रही जांच
स्थानीय ग्रामीणों और सूत्रों की मानें तो मृतक मुक्ति साह शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और खेत में मकई की रखवाली के लिए कई दिनों से बासा पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार शाम उनका पास के पशुपालकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और बदले की भावना में किसान की जान ले ली गई।
घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला और रंगरा थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और अस्पताल में मौजूद परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों में भय और आक्रोश
घटना के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान को लेकर तहकीकात तेज कर दी है।
Read also: Katihar News: युवक ने की आत्महत्या? फंदे से लटकती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी