भागलपुर, बिहार: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग में लगे एयर कंडीशनर (एसी) के कॉपर पाइप चोरी हो जाने की घटना सामने आई है, जिससे डॉक्टरों के चेंबर इस भीषण गर्मी में तपने लगे हैं। करीब 84 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद अस्पताल परिसर में चोरी की यह वारदात होना प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा कर रही है।
चिकित्सकों को काम करने में हो रही परेशानी
गर्मी का तापमान 40 डिग्री के पार है और ऐसे में अस्पताल के अंदर एसी का न चलना न सिर्फ डॉक्टरों बल्कि मरीजों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहा है। चोरी के कारण ओपीडी में कई चिकित्सकों के चेंबर अत्यधिक गर्म हो गए हैं, जिससे नियमित सेवाओं में बाधा आ रही है।
प्रबंधन ने शुरू की जांच
इस मामले को लेकर ओपीडी के हेल्थ मैनेजर सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि, “कई एसी पहले से ही मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़े थे। अब कॉपर पाइप चोरी होने से कई और एसी ठप हो गए हैं। फिलहाल पूरे परिसर में सर्वे कर यह पता लगाया जा रहा है कि कितने एसी प्रभावित हुए हैं और किन-किन स्थानों से पाइप चोरी हुई है।”
सुरक्षा पर उठे सवाल
अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर 84 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, फिर भी चोरों ने बिना किसी डर के कॉपर पाइप उड़ा लिया। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठे हैं।
आगे की कार्रवाई की तैयारी
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के बाद संबंधित सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की समीक्षा की जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच की संभावना भी जताई जा रही है।
Read also: भागलपुर में ब्राउन शुगर तस्करी का खुलासा, गिरोह के अन्य सदस्य भी रडार पर