बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Patna Airport पर भारी हंगामा: Air India की फ्लाइट IX2936 के 180 यात्रियों को नहीं मिला सामान, मचा बवाल

Published on: जून 21, 2025
patna-airport-bag-issue-air-india

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर आज उस समय भारी हंगामा हो गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट IX2936 से पहुंचे करीब 180 यात्रियों को उनका सामान नहीं मिला। विमान के लैंड होने के बाद यात्रियों को काफी देर तक बैगेज बेल्ट पर इंतजार करना पड़ा, लेकिन जब काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी को अपना सामान नहीं मिला, तो नाराजगी बढ़ गई।

कुछ देर में नाराज यात्री एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। यात्री एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना के उन्हें घंटों इंतजार कराया गया और कोई भी अधिकारी स्थिति स्पष्ट करने सामने नहीं आया।

प्रदर्शन कर रहे यात्रियों में बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थीं, जो अपने सामान को लेकर बेहद परेशान दिखीं। कई यात्रियों का कहना था कि उनके जरूरी कागजात और दवाइयां भी सामान में थे, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।

सूचना मिलने पर एयरपोर्ट प्रशासन और एयर इंडिया के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को शांत कराने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी वजहों से कुछ बैगेज दूसरे स्थान पर भेज दिए गए हैं, जिन्हें जल्द पटना लाया जाएगा और यात्रियों को सौंपा जाएगा।

फिलहाल एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य कर दी गई है, लेकिन यात्रियों की नाराजगी अब भी बनी हुई है।

Read also: Begusarai Bus Accident: यात्रियों से भरी बस 15 फीट गहरी खाई में गिरी, 15 घायल, 3 की हालत नाजुक

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now