Patna News: पटना के फतुहा-दनियावां राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ब्रह्मस्थान के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान अभिषेक कुमार (28) और विकास कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों युवक दनियावां थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव के निवासी थे और अच्छे दोस्त भी थे। हादसे के वक्त दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर अचानक से एक वाहन के सामने आ जाने के कारण संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और सड़क की हालत सुधारने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों और परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की है।
Read also: Bihar News: पटना पुलिस लाइन में तैनात एसआई गिरफ्तार, दारोगा बहाली में 13 लाख की ठगी का आरोप