बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar News: पटना-गोरखपुर वंदे भारत अब सप्ताह में 6 दिन दौड़ेगी, 7 घंटे में तय करेगी 483 KM का सफर

Published on: जून 21, 2025
BIhar Vande Bharat

Bihar News: बिहारवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब सप्ताह में 6 दिन चलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इसके फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है।

यह आधुनिक और तेज ट्रेन पाटलिपुत्र स्टेशन से दोपहर लगभग 3:30 बजे रवाना होगी और मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यानी कुल 483 किलोमीटर की दूरी ट्रेन केवल 7 घंटे में पूरी करेगी।

इस रूट पर वंदे भारत के चलने से यात्रियों को समय की बड़ी बचत होगी, साथ ही सफर भी आरामदायक और सुरक्षित रहेगा। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं जैसे स्वचालित दरवाजे, बायो टॉयलेट, जीपीएस बेस्ड सूचना सिस्टम और आरामदायक कुर्सियां दी गई हैं।

ट्रेन का संचालन सप्ताह में 6 दिन होगा, यानी सप्ताह में केवल एक दिन इसका रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए छुट्टी होगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कौन-सा दिन बंद रहेगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से सीमांचल, मिथिलांचल और उत्तर बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा।

यह वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक नया विकल्प बनकर उभरी है और इसके जरिए लोग न केवल तेजी से सफर कर सकेंगे, बल्कि बेहतर अनुभव भी हासिल कर पाएंगे।

Read also: Bihar News: तेजस्वी यादव का मोदी पर तीखा हमला, कहा बिहार में फिर जुमलों की सरकार लौट आई है

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now