Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) ने 2025 में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। महज छह महीने में ही भ्रष्टाचार के 34 ट्रैप केस दर्ज किए गए और 38 सरकारी अफसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
इसमें खास बात यह रही कि कई मामलों में कार्रवाई छुट्टी के दिन भी की गई, जिससे न केवल आम जनता चौंकी बल्कि भ्रष्ट सिस्टम में भी हलचल मच गई।
निगरानी ब्यूरो के मुताबिक, सभी केस योजनाबद्ध ढंग से ट्रैप ऑपरेशन के जरिए अंजाम दिए गए। जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें कई विभागों के कर्मी और अधिकारी शामिल हैं — जैसे कि राजस्व, शिक्षा, पुलिस, नगर निकाय और आपूर्ति विभाग।
जानकारों के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। 2023 और 2024 में जहां पूरे साल भर में क्रमशः 27 और 30 ट्रैप केस हुए थे, वहीं 2025 के सिर्फ आधे साल में ही यह संख्या 34 को पार कर गई है।
ब्यूरो का कहना है कि ये आंकड़े यह साबित करते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सरकार और जांच एजेंसियां अब गंभीरता से काम कर रही हैं।
जनता के बीच भी निगरानी ब्यूरो की सक्रियता की सराहना हो रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी सख्त कार्रवाई से सरकारी महकमे में ईमानदारी और जवाबदेही की भावना मजबूत होगी।
सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read also: Bhagalpur News: दो बच्चों में 4 महीने का अंतर बताने वाले पार्षद मो. बदरूद्दीन पद से हटाए गए