Gaya News: गया जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टे, एक राइफल, ज़िंदा कारतूस और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान ये सभी आरोपी किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया।
बरामद हथियारों में तीन देसी कट्टे और एक राइफल शामिल है। इसके साथ ही कुछ ज़िंदा कारतूस और मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है कि इनका इस्तेमाल किन गतिविधियों में किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। संभव है कि इनका संबंध क्षेत्र में हाल ही में हुई कुछ आपराधिक घटनाओं से हो।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। अधिकारियों का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
Read also: Bihar Anti-Corruption Action: 2025 में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में 38 अफसर पकड़े गए