बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Katihar News: प्राणपुर उपचुनाव में तीन पदों के लिए चार नामांकन, अंतिम दिन दाखिल किए गए पर्चे

Published on: जून 21, 2025
Katihar Pranpur News

Katihar News: पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को हलचल तेज हो गई। नामांकन के अंतिम दिन कुल चार उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए।

यह नामांकन काठघर, धरहन और बड़झल्ला पंचायत के रिक्त वार्डों के लिए हुआ है। प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।

काठघर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 से मोहम्मद कुद्दुस और मोहम्मद रमजानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों ही उम्मीदवार स्थानीय स्तर पर सक्रिय रहे हैं और वार्ड में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।

इस वार्ड में अब सीधी टक्कर देखने को मिलेगी, जो चुनाव को और भी दिलचस्प बना रही है।

धरहन पंचायत के वार्ड संख्या 4 से अवधेश शर्मा ने पर्चा भरा है। सामाजिक कार्यों में सक्रिय होने के कारण उन्हें क्षेत्र में अच्छा जनसमर्थन मिल सकता है।

वहीं, बड़झल्ला पंचायत के वार्ड संख्या 4 से बाबूलाल मरांडी ने पंच पद के लिए नामांकन किया है। बाबूलाल मरांडी लंबे समय से पंचायत से जुड़े मुद्दों पर कार्य करते रहे हैं और लोगों से सीधे जुड़े रहे हैं।

नामांकन के दौरान मुख्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

अब आगे की प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच और वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद प्रचार अभियान का दौर शुरू होगा।

चुनाव को लेकर गांवों में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि कौन प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतकर जीत का सेहरा पहनेगा।

Read Also: Bihar News: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now