बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar News: प्रशांत किशोर की अपील चेहरा नहीं बच्चों का रोजगार के लिए दें वोट

Published on: जून 22, 2025
prashant-kishor-samastipur-speech

Bihar News: बिहार में बदलाव यात्रा पर निकले चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग नेता का चेहरा नहीं, अपने बच्चों के भविष्य और रोजगार के मुद्दे को देखकर मतदान करें।

जनसभा में उन्होंने कहा, “नेता कितने बड़े हैं, कितना नाम है, इससे फर्क नहीं पड़ता। आपके बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं या नहीं, नौकरी मिल रही है या नहीं – वोट इन्हीं बातों पर होना चाहिए।”

प्रशांत किशोर ने सीधे तौर पर बिहार की राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सालों से नेता बदलते रहे, लेकिन गरीब की हालत नहीं बदली। लोग जाति और चेहरे देखकर वोट देते रहे, और नेता सिर्फ वादे करते रहे।

उन्होंने अपनी ‘जन सुराज’ यात्रा के मकसद को दोहराया, जिसका उद्देश्य बिहार में जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाना और एक विकल्प खड़ा करना है। किशोर ने कहा कि जब तक जनता समझदारी से वोट नहीं देगी, तब तक बदलाव नहीं आएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि वे रोज़ाना गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और यही उनकी राजनीति की असली ताकत बनेगी।

सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें युवा वर्ग की भागीदारी सबसे अधिक देखी गई। उन्होंने रोजगार, शिक्षा और भ्रष्टाचार को लेकर भी कई सवाल पूछे, जिनका किशोर ने खुलकर जवाब दिया।

जनसभा के अंत में उन्होंने एक बार फिर दोहराया – “वोट उस नेता को दें जो आपके बच्चे की पढ़ाई और आपके घर के रोज़गार के लिए काम करे, न कि उस नेता को जो सिर्फ भाषण देना जानता है।”

Read also: Katihar News: कटिहार के डंडखोरा में सरपंच और वार्ड सदस्य पद को लेकर उपचुनाव में बढ़ी हलचल

Jyoti Vats

Jyoti Vats एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें विभिन्न समाचार विषयों पर लिखने का पाँच वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया ब्रांड्स के साथ काम किया है और वर्तमान में BiharBuzz के साथ जुड़ी हुई हैं। मास मीडिया में शिक्षा प्राप्त करने वाली ज्योति की लेखनी में गहराई और प्रभाव दोनों होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now