बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Darbhanga News: आधी रात डकैती से दहशत, बदमाशों ने महिला-बच्ची तक के गहने लूटे, नकदी भी ले गए

Published on: जून 22, 2025
midnight-robbery-darbhanga

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली है। बेलही गांव में आधी रात के समय हुई दिल दहला देने वाली डकैती की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

घटना के दौरान बदमाशों ने घर की महिला, बहू और बेटी के गहने तक नहीं छोड़े। यहां तक कि एक छोटी बच्ची के नाक-कान के गहने भी लूट लिए गए। पीड़ित परिवार इस घटना के बाद सदमे में है।

डाकुओं ने ₹1500 नकद और एक बैग में रखे ₹7000 रुपए भी लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि किसी को विरोध का मौका ही नहीं मिला।

पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश आधी रात में हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली गई।

डकैतों ने गहनों के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज और सामान भी तहस-नहस कर दिया। पड़ोसियों को भी कुछ समझ में नहीं आया क्योंकि बदमाश बेहद संगठित और शांत तरीके से वारदात को अंजाम देकर निकल गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती कमजोर होने के कारण बदमाश बेखौफ हो चुके हैं।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

Read Also: Bihar News: “तेजस्वी में नहीं दिखते संस्कार!” केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का तीखा तंज, कहा- गुरुकुल भेजिए लालू जी

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now