Bihar News: बेतिया से सटे बगहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मार्च में हुए अवैध हथियार कांड में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने 21 जून को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले की जानकारी बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा की। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में बगहा थाना क्षेत्र के एकनंबरा रोड से तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया था, लेकिन उस समय एक आरोपी मौके से फरार हो गया था।
पकड़े गए युवकों से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली थीं। उन्होंने लूट और चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर यह टीम रतनमाला निवासी मंजेश कुमार को धर दबोचने में सफल रही।
मंजेश पर कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई और फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इधर, धन्हा थाना पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता और आम लोगों में विश्वास दोनों मजबूत हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।