बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: गरीबी और बीमारी से जूझ रही थीं पुनीता देवी, राजद नेता संजय चौहान पहुंचे मदद को

Published on: जून 23, 2025
punita-devi-rajd-neta-sahayata

Banka News: अमरपुर विधानसभा अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड के झखरा पंचायत स्थित ग्राम सोतीचक की निवासी पुनीता देवी की कहानी किसी भी संवेदनशील इंसान को झकझोर कर रख सकती है। महादलित टोला में रहने वाली पुनीता देवी टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और बेहद गरीबी में जीवन जी रही हैं।

पुनीता देवी को पहले मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस, पटना रेफर किया गया। लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वह पटना जाकर इलाज कराने की हिम्मत ही नहीं जुटा सकीं।

सरकार की किसी भी योजना या आर्थिक सहायता का लाभ न मिल पाने के कारण पुनीता देवी पूरी तरह से निराश हो चुकी थीं। उनका परिवार रोज की जरूरतों को पूरा करने में भी असमर्थ है। ऐसे में इलाज करवाना उनके लिए असंभव बन चुका था।

जब यह खबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरीय नेता एवं शिक्षाविद संजय चौहान को मिली तो वे तुरंत पुनीता देवी के घर पहुंचे। उन्होंने न केवल उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, बल्कि मौके पर ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

संजय चौहान ने कहा कि “ऐसी स्थिति में सरकार को तत्परता से मदद करनी चाहिए। बीमारी और गरीबी की दोहरी मार झेल रही महिलाओं को प्राथमिकता पर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए।”

स्थानीय लोगों ने संजय चौहान की इस संवेदनशील पहल की सराहना की और सरकार से भी अपील की कि वह ऐसे गरीब और बीमार लोगों के लिए तत्काल मदद की व्यवस्था करे।

यह घटना हमारे सिस्टम के उस हिस्से की ओर इशारा करती है, जहां जरूरतमंद अब भी सरकारी सहायता से वंचित हैं और नेताओं की व्यक्तिगत पहल ही उनकी उम्मीद बन रही है।

Read Also: Bihar News: हथियार कांड के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कई मामलों में था वांछित

Jyoti Vats

Jyoti Vats एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें विभिन्न समाचार विषयों पर लिखने का पाँच वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया ब्रांड्स के साथ काम किया है और वर्तमान में BiharBuzz के साथ जुड़ी हुई हैं। मास मीडिया में शिक्षा प्राप्त करने वाली ज्योति की लेखनी में गहराई और प्रभाव दोनों होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now