Banka News: बांका जिले के धोरैया प्रखंड में आगामी 28 जून को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के अंचल मंत्री का चुनाव होना तय हुआ है। इसको लेकर पार्टी में काफी हलचल देखी जा रही है। नवगठित 65 सदस्यीय अंचल परिषद की बैठक इसी दिन आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए CPI के राज्य परिषद सदस्य गौतम सिंह ने बताया कि यह बैठक धोरैया स्थित पार्टी कार्यालय में निर्धारित है। इसमें न केवल अंचल मंत्री का चुनाव होगा, बल्कि सहायक अंचल मंत्री एवं कोषाध्यक्ष का चयन भी किया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक संगठनात्मक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह नयी टीम आने वाले समय में क्षेत्रीय स्तर पर CPI की रणनीतियों को लागू करने और जनसरोकार से जुड़ी गतिविधियों को धार देने का काम करेगी।
गौतम सिंह ने बताया कि अंचल परिषद के सदस्य पहले ही तय किए जा चुके हैं और 28 जून को ये सभी सदस्य एकमत से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। साथ ही, पार्टी नेतृत्व इस बार युवाओं और जमीनी कार्यकर्ताओं को वरीयता देने की सोच पर काम कर रहा है।
ध्यान रहे कि CPI धोरैया क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभाती रही है, और ऐसे में इस चुनाव को केवल संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।
Read Also: Banka News: CM नीतीश के पेंशन बढ़ोतरी के ऐलान से गांव-देहात में खुशी की लहर