Begusarai News: जिले में साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे शीर्ष पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला जिले के पुलिस कप्तान मनीष कुमार सिंह से जुड़ा है, जिनकी तस्वीर लगाकर साइबर अपराधियों ने एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल तैयार की है। इस फर्जी अकाउंट से ठगी की कोशिश की जा रही है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, एसपी मनीष कुमार की वर्दी पहने एक तस्वीर को उनकी प्रोफाइल फोटो बनाकर अपराधियों ने फेसबुक पर नकली अकाउंट तैयार किया है। इस अकाउंट से लोगों को मैसेंजर के जरिए संदेश भेजे जा रहे हैं। संदेश में ठगी का ऐसा जाल बुना गया है कि आम लोग आसानी से फंस सकते हैं।
कैसे कर रहे हैं ठगी?
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स में देखा गया कि यह फर्जी प्रोफाइल मैसेंजर पर पहले ‘Hi’ लिखकर बातचीत की शुरुआत करता है। जवाब में ‘Hello’ मिलने पर वह आगे लिखता है —
“CRPF कैंप से मेरा एक मित्र संतोष कुमार है। वह आपको कॉल करेगा। मैंने आपका नंबर उसे फॉरवर्ड कर दिया है। वह CRPF अधिकारी है और उसकी ड्यूटी ट्रांसफर हो गई है। वह अपना घरेलू फर्नीचर सेकंड हैंड बेच रहा है। सभी आइटम की कीमत बहुत सस्ती है और सभी आइटम बहुत अच्छे हैं। अगर आपको पसंद है तो आप ले सकते हैं।”
फर्जी प्रोफाइल में शामिल हैं जान-पहचान वाले चेहरे
इस फर्जी फेसबुक प्रोफाइल की फ्रेंड लिस्ट में भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर का नाम भी शामिल है, जिससे यह साफ होता है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ इस ठगी को अंजाम दे रहे हैं। वे प्रोफाइल को भरोसेमंद दिखाने के लिए प्रभावशाली लोगों को भी फ्रेंड लिस्ट में जोड़ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैली सनसनी
जैसे ही यह खबर सामने आई, जिले के कई व्हाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पेजों पर वायरल हो गई। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक जिले के एसपी की सुरक्षा डिजिटल रूप में नहीं हो पा रही, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे। लोगों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस प्रशासन सतर्क
इस मामले में पुलिस मुख्यालय और साइबर सेल को जानकारी दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस फर्जी फेसबुक अकाउंट को डिलीट कराया जाएगा और अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।