Bihar News: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। कैमूर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोहनिया चेक पोस्ट पर 3700 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये कारतूस उत्तर प्रदेश के कानपुर से लाए जा रहे थे और इनकी सप्लाई नालंदा में होनी थी।
बरामद कारतूसों में अधिकतर .315 बोर के हैं, जो आमतौर पर देसी बंदूकों में इस्तेमाल होते हैं। इसके अलावा कुछ कारतूस पिस्टल के भी पाए गए हैं। पुलिस इस मामले को बड़े अवैध हथियार नेटवर्क से जोड़कर देख रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसके बाद यह बड़ी बरामदगी हुई। गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार और यूपी के आपराधिक गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं।
फिलहाल STF और जिला पुलिस की टीम उनसे सघन पूछताछ कर रही है। जांच का दायरा नालंदा और यूपी के अन्य शहरों तक बढ़ाया गया है ताकि सप्लाई चैन का पूरी तरह से खुलासा हो सके।
इस कार्रवाई को अवैध हथियार और कारतूस के तस्करों पर कड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे नेटवर्क पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Read Also: Bhojpur News: भोजपुर में 160 कोचिंग सेंटरों पर DM की सख्ती, बगैर निबंधन चलाने पर भारी जुर्माना तय