Rohtas News: जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल तुतला भवानी वाटरफॉल में करीब आठ महीने बाद पानी का बहाव फिर से शुरू हो गया है। जैसे ही जलधारा बहती नजर आई, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सावन की शुरुआत से पहले ही इस प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।
बताया जा रहा है कि पिछले साल मानसून के कमजोर रहने और लगातार सूखे जैसे हालात के कारण तुतला भवानी वाटरफॉल में पानी पूरी तरह सूख गया था।
इसके चलते यह लोकप्रिय स्थल विरान पड़ गया था और स्थानीय व्यवसायियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब प्री-मानसून बारिश के चलते पहाड़ियों से बहकर आया पानी फिर से जलप्रपात को जीवन दे गया है।
शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में लोग परिवार व दोस्तों के साथ तुतला भवानी घूमने पहुंचे। कई लोग यहां जलधारा के नीचे स्नान करते नजर आए, वहीं कुछ पर्यटक सेल्फी और वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे।
स्थानीय दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है क्योंकि अब पर्यटकों की आमद से व्यवसाय में सुधार की उम्मीद बंधी है।
प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और धार्मिक महत्व के कारण तुतला भवानी वाटरफॉल रोहतास के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस बार यदि मानसून बेहतर रहा, तो यह स्थल पूरे सावन और उसके बाद भी पर्यटकों से गुलजार रहेगा।
Read Also: Bihar News: समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लापरवाही के आरोप में किया हंगामा