भागलपुर। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण मंगलवार को बरारी वाटर वर्क्स स्थित पंपिंग स्टेशन से तीसरा मोटर भी हटा लिया गया। मंगलवार सुबह गंगा का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ा, जिससे पंपिंग स्टेशन का एक हिस्सा जलमग्न होने लगा।
स्थिति को भांपते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाते हुए कर्मचारियों को भेजा और तीसरे मोटर को भी सुरक्षित हटा लिया।
इससे पहले सोमवार को जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका के चलते एहतियातन दो मोटर पहले ही हटाए जा चुके थे। लेकिन अंधेरा होने की वजह से तीसरे मोटर को हटाना संभव नहीं हो सका था। मंगलवार को जैसे ही स्थिति अनुकूल हुई, बाकी का कार्य भी पूरा कर लिया गया।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यदि समय रहते पंप हटाए नहीं जाते, तो मोटर और अन्य यंत्रों को भारी क्षति पहुंच सकती थी।
पंपिंग स्टेशन के जलमग्न होने से फिलहाल कुछ इलाकों में जल आपूर्ति बाधित हो सकती है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि गंगा का जलस्तर बरारी, घोघा, और कचहरी घाट समेत निचले इलाकों में खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। प्रशासन ने जलस्तर में और वृद्धि की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
स्थानीय लोगों को नदी किनारे अनावश्यक रूप से जाने से बचने की सलाह दी गई है, जबकि निगम कर्मियों को 24 घंटे निगरानी में तैनात किया गया है।
Read Also: Bhagalpur News: भागलपुर में युवक की रहस्यमय मौत, नदी किनारे मिला शव, हत्या की आशंका