बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

गर्मियों में AC चलाने से कार का माइलेज कितना घटता है? जानिए सही कैलकुलेशन

Published on: जून 24, 2025
car-mileage-drop-ac-on-summer

गर्मी के मौसम में कार चलाते वक्त AC का इस्तेमाल करना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका आपकी कार के माइलेज पर कितना असर पड़ता है? हम सभी जानते हैं कि AC चलाने से पेट्रोल या डीजल की खपत बढ़ती है, लेकिन सवाल है—कितनी ज्यादा?

Go Digit और Bajaj Allianz जैसी ऑटो इंश्योरेंस कंपनियों के मुताबिक, अगर आपकी कार का AC लगातार मैक्सिमम कूलिंग मोड पर चलता है, तो उसका माइलेज औसतन 30 फीसदी तक कम हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी कार सामान्य स्थिति में फुल टैंक पर 600-625 किलोमीटर तक चलती है, तो गर्मियों में AC ऑन रहने पर वही कार सिर्फ 500 किलोमीटर तक ही चल पाएगी।

माइलेज में गिरावट का कैलकुलेशन

एसी का कंप्रेसर इंजन से जुड़ा होता है और इसे चलाने के लिए अतिरिक्त पावर की जरूरत होती है। यही पावर इंजन द्वारा ईंधन जलाकर मिलती है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। Go Digit की रिपोर्ट में बताया गया है कि हर 10 किलोमीटर पर 200ml से 1 लीटर तक अतिरिक्त पेट्रोल खर्च हो सकता है, जो कार के मॉडल, ड्राइविंग स्टाइल और कंडीशन पर निर्भर करता है।

माइलेज घटने के अन्य कारण

  • तेज रफ्तार और अचानक ब्रेकिंग
  • खराब टायर प्रेशर या एलाइनमेंट
  • फुल लोड पर ड्राइविंग
  • एरोडायनामिक्स में बदलाव (जैसे रूफ कैरियर आदि)

AC चलाने से पहले ये करें

  • खिड़कियां खोलें: अगर कार लंबे समय तक धूप में खड़ी रही है, तो AC ऑन करने से पहले कुछ मिनट के लिए खिड़कियां खोल दें ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए।
  • नियमित सर्विसिंग: कार AC की समय-समय पर सर्विस करवाते रहें ताकि वह कुशलता से काम करे और ज्यादा ईंधन खर्च न करे।

AC चलाना भले ही गर्मी में राहत देता हो, लेकिन इससे आपकी कार का माइलेज 20 से 30 फीसदी तक घट सकता है। यदि आप फ्यूल सेविंग को प्राथमिकता देते हैं, तो स्मार्ट ड्राइविंग और सही तकनीक अपनाना जरूरी है।

Read Also: Honda SP 125 का यह नया वैरिएंट Hero और Yamaha को देगी कड़ी टक्कर, जाने फीचर्स और माइलेज

Vivek Nirala

Vivek Nirala एक अनुभवी ऑटोमोबाइल कंटेंट एक्सपर्ट हैं, जिन्हें Bikes, Cars और EVs जैसे सेगमेंट में 7 साल का अनुभव है। कई reputed media platforms के साथ काम कर चुके विवेक फिलहाल BiharBuzz से जुड़े हैं। Mass Media में पढ़ाई पूरी करने वाले विवेक बिहार की राजधानी पटना से हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now