बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Begusarai News: बेगूसराय में पुलिस ने 13.5 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Published on: जून 25, 2025
begusarai-sharab-kheep-pakdi-do-dhandeebaaz-giraftaar

Begusarai New: बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो धंधेबाजों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को एनएच-31 किनारे स्थित स्टेशन चौक के पास की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था।

थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ट्रेन से शराब की बड़ी खेप इलाके में लाई जा रही है।

सूचना के आधार पर जब स्टेशन चौक के पास जांच शुरू की गई तो पुलिस की नजर एक ट्रॉली बैग पर पड़ी, जिसे दो व्यक्ति स्टेशन की दिशा से लेकर आ रहे थे।

पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें खदेड़कर मौके पर ही पकड़ लिया।

जांच के दौरान उनके ट्रॉली बैग से कुल 13.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो विभिन्न ब्रांड की बोतलों में पैक थी। दोनों धंधेबाजों की पहचान की जा रही है और उनसे पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों तक भी कानून का शिकंजा पहुंचाया जा सके। इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Read Also: Munger News: मुंगेर में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now