पटना में फिर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, थार चालक फरार

By Suraj Kumar 25 June 2025

पटना के चितकोहरा पुल पर ट्रैफिक पुलिस एक रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी, जहां सभी वाहनों की जांच की जा रही थी।

काली रंग की थार को देखकर पुलिस ने रोकने का इशारा किया

थार चालक ने पुलिस का इशारा नजरअंदाज किया

एक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी गाड़ी के सामने आ गए

बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, नहीं हुई कोई गंभीर चोट

थार लेकर गर्दनीबाग की ओर फरार हुआ चालक

12 जून को भी पुलिसकर्मियों को कुचला गया था, एक की मौत हुई थी