बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: अधिवक्ता संघ चुनाव में नए पदाधिकारियों का ऐलान, जिले में उत्साह का माहौल

Published on: जून 25, 2025
Banka News Adhivakta

Banka News: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही पूरे जिले में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। अध्यक्ष, सचिव समेत सभी प्रमुख पदों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और अब अधिवक्ताओं को एक नई टीम के रूप में नेतृत्व मिलेगा।

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई और परिणामों की घोषणा के बाद समर्थकों ने जीतने वाले प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवार को भारी मतों से जीत हासिल हुई, जिससे यह साफ हुआ कि अधिवक्ताओं ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है।

वहीं सचिव पद पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंततः अनुभव और जनसंपर्क के दम पर विजेता ने बाज़ी मार ली। अन्य पदों जैसे उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव आदि के लिए भी कड़ी टक्कर रही और सभी विजयी उम्मीदवारों को अधिवक्ता समाज से भरपूर समर्थन मिला।

परिणाम घोषित होते ही जिला अधिवक्ता संघ परिसर में उल्लास का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजेताओं का स्वागत किया और मिठाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी विजेताओं ने अधिवक्ताओं को धन्यवाद देते हुए भरोसे को कायम रखने का वादा किया।

नई टीम से अधिवक्ता समाज को काफी उम्मीदें हैं। सबकी निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि ये नव-निर्वाचित पदाधिकारी किस तरह से अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करेंगे और संघ को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाएंगे।

साफ है कि यह चुनाव सिर्फ पदों की लड़ाई नहीं थी, बल्कि अधिवक्ता समाज की एकजुटता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास का प्रतीक भी बनी।

Read Also: Bihar News: बिहार पुलिस पर 28 करोड़ का बिजली बिल बकाया, कट सकते हैं कई थानों के कनेक्शन

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now