बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar Politics: बिहार को छोटा राज्य बताने पर भड़के चिराग पासवान, कहा – यह गौरवशाली इतिहास का अपमान

Published on: जून 25, 2025
chirag-paswan-slams-kharge-for-calling-bihar-small-state

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बिहार को ‘छोटा राज्य’ कहे जाने पर राजनीतिक घमासान मच गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खड़गे के बयान को बिहार के गौरवशाली इतिहास और स्वाभिमान का अपमान बताया है।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार कोई छोटा राज्य नहीं, बल्कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर से लेकर स्वतंत्रता सेनानियों तक की भूमि रहा है। यह राज्य ज्ञान, संस्कृति और परंपरा का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता का इस तरह का बयान देना यह दर्शाता है कि उनकी सोच बिहार और यहां की जनता के प्रति कितनी संकीर्ण है।

चिराग ने सवाल उठाया कि क्या खड़गे जी को पता नहीं कि बिहार ने देश को कितने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, समाज सुधारक और आंदोलनकारी दिए हैं? क्या उन्हें यह जानकारी नहीं कि बिहार नालंदा और विक्रमशिला जैसे प्राचीन विश्वविद्यालयों की धरती है?

चिराग पासवान ने कांग्रेस से खड़गे के बयान पर माफी मांगने की भी मांग की और कहा कि इस तरह के बयान से बिहार के करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष बिहार को कमजोर दिखाना चाहता है, लेकिन जनता इसका करारा जवाब देगी।

राजनीतिक गलियारों में खड़गे के बयान पर उठी प्रतिक्रियाएं तेज होती जा रही हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाज़ी और तेज़ होने की संभावना है।

Read Also: Bhagalpur News: भागलपुर में बुडको की नीली पाइपलाइन से हो रही पानी की बर्बादी, कई इलाकों में सड़कों पर बह रहा पानी

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now