Toll Tax Update: देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि सरकार दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की योजना बना रही है।
गडकरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसा कोई भी नियम प्रस्तावित नहीं है और दोपहिया वाहनों को मिल रही टोल टैक्स से छूट आगे भी जारी रहेगी।
हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ खबरों में यह दावा किया जा रहा था कि सरकार जल्द ही टू-व्हीलर वाहनों पर भी टोल वसूलने की तैयारी में है।
इन खबरों के फैलने के बाद आम जनता और खासकर बाइक और स्कूटर चालकों में चिंता का माहौल बन गया था। इस स्थिति को देखते हुए नितिन गडकरी ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की।
उन्होंने कहा, “सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है कि दोपहिया वाहनों पर टोल लगाया जाए। अभी तक यह वर्ग टोल से मुक्त है और आगे भी छूट जारी रहेगी। मैं जनता को आश्वस्त करता हूं कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।”
नितिन गडकरी देश में सड़क परिवहन को लेकर कई अहम सुधारों और परियोजनाओं के लिए जाने जाते हैं। वे आमजन की सुविधा और विकास को प्राथमिकता देने वाले नेताओं में गिने जाते हैं। उनके इस बयान से अब दोपहिया वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।
सरकार की ओर से यह स्पष्टता ऐसे समय में आई है जब टोल नीतियों को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। गडकरी का यह कदम पारदर्शिता और जनसुनवाई की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
Read Also: Bihar Politics: हमारी सरकार बनी तो नहीं होगा पेपर लीक, तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से किया वादा