Rohtas News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रोहतास जिले के दावथ अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार को 18,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति ने राजस्व संबंधी कार्य के बदले कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी। सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने मंगलवार को जाल बिछाया और तयशुदा राशि लेते वक्त कन्हैया कुमार को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी कर्मचारी को निगरानी थाना, पटना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम किया जा रहा है और कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिहार सरकार द्वारा संचालित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने हाल के दिनों में कई जिलों में भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तारी की है। यह कार्रवाई उसी दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।
Read Also: Bihar Politics: कथा के मंच पर समानता की मांग, तेजस्वी यादव ने उठाई आवाज