बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar Election: बिहार में पहली बार मोबाइल ऐप से होगा मतदान, डिजिटल लोकतंत्र की ओर एक ऐतिहासिक कदम

Published on: जून 28, 2025
bihar-mobile-voting-first-time-in-india

Bihar Election: बिहार देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां मतदान अब मोबाइल ऐप के जरिए भी किया जा सकेगा। शनिवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में इस तकनीक का प्रयोगात्मक रूप से उपयोग किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की इस पहल का मकसद मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुलभ और समावेशी बनाना है। इसके लिए सुरक्षा और तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस बार 40,280 मतदाताओं ने मोबाइल ऐप के जरिए वोट देने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें बुजुर्ग, दिव्यांगजन, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाएं और प्रवासी मजदूर शामिल हैं। मोबाइल ऐप से वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी।

सामान्य मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। यह चुनाव 26 जिलों के 42 नगर निकायों में आयोजित हो रहा है, जहां कुल 136 पदों के लिए मतदान होना है। इनमें 121 वार्ड पार्षद, आठ उप मुख्य पार्षद और सात मुख्य पार्षद के पद शामिल हैं। नौ प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।

इस चुनाव में कुल 3,79,674 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,97,129 पुरुष, 1,82,539 महिलाएं और 12 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 489 प्रिसाइडिंग ऑफिसर, 2,121 मतदान कर्मी, 1,502 पुलिस अधिकारी और 5,017 पुलिस बल के जवानों की तैनाती की है।

इसके अलावा, मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है जिससे अधिकारियों को सीधे निगरानी करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, मतदाताओं और प्रत्याशियों की सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 18003457243 जारी किया गया है, जिस पर शिकायतें, सुझाव या जानकारी ली जा सकती है।

यह मोबाइल ऐप आधारित मतदान प्रणाली भारत में चुनाव प्रक्रिया को नया स्वरूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो भविष्य में अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया जा सकता है, जिससे उन मतदाताओं को भी मतदान का अवसर मिलेगा जो शारीरिक या स्थानिक सीमाओं के कारण मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते।

राज्य निर्वाचन आयोग ने डेटा की सुरक्षा, गोपनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात कही है। अधिकारियों का मानना है कि यह पहल भारत के लोकतंत्र को और अधिक सशक्त और समावेशी बनाएगी।

Read Also: Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत, घर-घर पहुंचेंगे निर्वाचन कर्मी

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now