Patna News: पटना समेत बिहार के कई इलाकों में गर्मी के कारण बिजली की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इसी बीच बिजली विभाग ने चोरी पर लगाम कसने के लिए एसी लगे घरों पर विशेष निगरानी अभियान शुरू कर दिया है। विभाग की टीम घर-घर जाकर मीटर जांच रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिजली की खपत वैध है।
बीते दो दिनों में एक दर्जन से अधिक घरों में मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। इन मामलों में जुर्माना लगाया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
बेतिया के बनुछप्पर इलाके में बिजली कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य के निर्देश पर एक संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी की। इस दौरान सात लोग मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पाए गए।
कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने इस संबंध में बनुछप्पर पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है। विभाग के अनुसार, इन अवैध कनेक्शनों से ₹3,01,930 का नुकसान हुआ है।
बिजली विभाग का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विशेष रूप से उन घरों पर ध्यान दिया जाएगा जहां एसी जैसे उच्च खपत वाले उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है और उपभोग संदेह के घेरे में है।
Read Also: पटना में ‘हर घर नल का जल’ योजना की 230 से अधिक योजनाएं बंद, दो हफ्ते में बहाल होंगे सभी कनेक्शन