बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Patna Women College में इतिहास, अर्थशास्त्र और न्यूट्रिशन जैसे नए Courses की हुई शुरुआत

Published on: जून 28, 2025
patna-womens-college-new-academic-programmes

Patna Women College में 28 जून को नए शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत के अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें MA इतिहास, MA अर्थशास्त्र और बीएससी (ऑनर्स) क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स जैसे कोर्स शामिल हैं। कार्यक्रम कार्मेल हॉल में हुआ, जिसमें शिक्षा तथा मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के सचिव श्री अजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि, प्राचार्या सिस्टर एम रश्मि, तीनों विभागाध्यक्ष और छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए। प्राचार्या ने श्री यादव को पौधा और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने नए पाठ्यक्रम शुरू करने में शिक्षकों के योगदान के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इतिहास, अर्थशास्त्र और क्लीनिकल न्यूट्रिशन विभाग के प्रमुखों ने छात्रों को बताया कि ये कोर्स उनके करियर को मजबूत दिशा देंगे। छात्र प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि वे नए विषयों को सीखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

मुख्य अतिथि श्री अजय यादव ने कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। कार्यक्रम का समापन क्लीनिकल न्यूट्रिशन विभाग के सिद्धांत पाराशर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की कमलजीत कौर ने किया।

Read Also: Bihar News: बेतिया में जामुन खाने और रील बनाने गए पांच दोस्तों में चार की नदी में डूबकर मौत

Samiksha Kumari

Samiksha Kumari ने Education, Jobs और Government Schemes जैसे विषयों पर बीते 2 वर्षों में कई प्रमुख मीडिया ब्रांड्स के साथ काम किया है। वर्तमान में वे BiharBuzz में full-time content writer हैं। हिंदी विषय में डिग्री प्राप्त कर चुकी समीक्षा मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले से हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now