बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: बांका के हरिपुर गांव से 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Published on: जून 29, 2025
banka-haripur-sharab-karobari

Banka News: बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव से स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को बाराहाट पुलिस ने छापेमारी कर भददो मंडल नामक व्यक्ति को 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया और थाना लाया गया।

पुलिस ने इस कार्रवाई को मद्य निषेध कानून के तहत दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार कारोबारी भददो मंडल हरिपुर गांव का निवासी है और उसकी गतिविधियों की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। सूचना की पुष्टि होने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई।

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब निर्माण और बिक्री की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस प्रकार की कार्रवाई यह संकेत देती है कि पुलिस इन मामलों में अब सतर्कता बरत रही है, लेकिन इस समस्या की जड़ तक पहुँचने के लिए स्थानीय स्तर पर कड़ी निगरानी और जनभागीदारी की आवश्यकता है।

पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों में कानून के प्रति विश्वास पैदा करने वाली है, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट करती है कि शराब माफिया अब भी सक्रिय हैं और उन्हें रोकने के लिए और कठोर प्रयासों की ज़रूरत है।

Read Also: Bihar Politics: दरभंगा में बोले नित्यानंद राय – लालू यादव बैठे हैं संविधान के हत्यारों की गोद में

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now