बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: चान्दन में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

Published on: जून 29, 2025
chandan-shikshak-abhivavak-goshthi

Banka News: बांका जिले के चान्दन प्रखंड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका प्रिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। गोष्ठी की शुरुआत विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों और अभिभावकों के स्वागत से हुई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने ग्रीष्मावकाश के उपरांत आयोजित स्वागत सप्ताह (23 जून से 27 जून 2025) की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। इस सप्ताह के दौरान गृह कार्य एक्सप्रेस, गणित एक्सप्रेस, रीडिंग एक्सप्रेस जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान गृह कार्य, निबंध लेखन, चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बैज, प्रमाण-पत्र और कलम देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

गोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मध्यान्ह भोजन योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति, नेपकिन वितरण एवं “बिहार दर्शन” योजना की जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल यूनिफॉर्म में भेजने के लिए भी अपील की गई।

मुख्य अतिथि प्रियंका प्रिया ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और विद्यालय से निरंतर संपर्क में रहें।

कार्यक्रम के सफल आयोजन ने विद्यालय, छात्रों और अभिभावकों के बीच सकारात्मक संवाद को और मजबूत किया है, जो शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में अहम भूमिका निभाएगा।

Read also: Banka News: बांका के हरिपुर गांव से 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now