बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल “सुरक्षित शनिवार” की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान 30 जून से प्रदेश के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा आठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बाढ़, आग और भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है ताकि वे न केवल खुद को सुरक्षित रख सकें, बल्कि दूसरों की भी मदद कर सकें।
इसके तहत हर स्कूल से एक शिक्षक को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो “मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम” के तहत चयनित होंगे। इन शिक्षकों को पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में 150 के बैच में 26 सितंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक हर शनिवार को छात्रों को आपदा सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों और उपायों की जानकारी देंगे। इस प्रशिक्षण में छात्रों को बताया जाएगा कि संकट के समय कैसे सतर्क रहना है, कैसे बाहर निकलना है, और दूसरों की मदद किस तरह करनी है।
यह योजना पहले 2018-19 में शुरू हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण बीच में रोक दी गई थी। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है, जिसमें इस बार बड़े बच्चों पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि वे अपने साथियों और समुदाय में भी सुरक्षा के संदेश को फैला सकें।
यह पहल न केवल विद्यालयों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि आपदा की स्थिति में पूरे समाज को अधिक सक्षम और सतर्क बनाएगी।
Read Also: Patna News: अब पटना समेत 11 नगर निकायों के कचरे से बनेगी बिजली, बनेगा एथेनॉल और खाद भी