बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: बांका में मतदाता पुनरीक्षण पर राजद का एतराज़, BLO नियुक्ति की उठी मांग

Published on: जुलाई 3, 2025
RJD objects to voter revision in Banka

बांका जिले में राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने की। यह बैठक मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर गहरी नाराजगी और विरोध प्रकट करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।

पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि पुनरीक्षण कार्य में कई अनियमितताएं हो रही हैं, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।बैठक के दौरान यह मांग प्रमुखता से उठाई गई कि मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंट यानी BLO की तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या पक्षपात पर निगरानी रखी जा सके।

पार्टी का कहना है कि बिना BLO की नियुक्ति के यह कार्य पूरी तरह पारदर्शी नहीं हो सकता।

इस मौके पर कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही जिन्होंने चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं पर चिंता जताई और कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जिला स्तर पर आंदोलन की भी रूपरेखा तैयार की जा सकती है।

पूर्व जनप्रतिनिधियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखते हुए बताया कि कुछ क्षेत्रों में फर्जी नाम जोड़े जाने या वैध मतदाताओं के नाम हटाए जाने जैसी शिकायतें सामने आई हैं।

राजद की इस बैठक के ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि पार्टी आम जनता के मताधिकार की रक्षा के लिए सजग और सक्रिय है। साथ ही यह भी साफ किया गया कि यदि BLO की नियुक्ति जल्द नहीं की गई और पुनरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं आई तो पार्टी जन आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी। बांका जिले में इस बैठक के बाद राजनीतिक तापमान थोड़ा और बढ़ गया है और प्रशासन की नजरें अब आगामी कदमों पर टिकी हैं।

Read Also: Bihar Politic: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू, विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोरों पर

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now