बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: निर्वाचन बैठक से गैरहाजिर 34 बीएलओ और सुपरवाइजर पर गिरी गाज, 24 घंटे में स्पष्टीकरण का आदेश

Published on: जुलाई 1, 2025
Action taken against 34 BLOs and supervisors

Banka News: बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में रविवार को आयोजित महत्वपूर्ण निर्वाचन बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 34 कर्मियों पर कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। इनमें तीस बीएलओ और चार सुपरवाइजर शामिल हैं, जिनसे एडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अजीत कुमार ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

एडीएम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 29 जून को प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें बीएलओ, सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर और नोडल अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य थी।

लेकिन प्रशिक्षण में 34 कर्मी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। इनमें प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, आवास पर्यवेक्षक वैभव विकास और महिला पर्यवेक्षिका रूपतारा देवी जैसे जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल हैं।

अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश की अनदेखी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि चुनावी तैयारियों में इस तरह की उदासीनता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सभी अनुपस्थित कर्मियों को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह कदम सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि आगामी चुनाव प्रक्रिया किसी भी स्तर पर बाधित न हो।

Read Also: Banka News: विधायक भूदेव चौधरी ने कठौन गांव में जनसमस्याएं सुनीं, विकास का दिया भरोसा

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now