भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रवि की रहस्यमय मौत ने पुलिस और परिजनों दोनों को असमंजस में डाल दिया है। 16 जून की रात उसका शव बरारी थाना क्षेत्र स्थित सड़क किनारे मिला था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना बताई गई है, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि रवि की मौत डूबने से हुई, तो उसका शव नदी घाट से सड़क किनारे तक कैसे पहुंचा? क्या शव बहकर आया या किसी ने जानबूझकर वहां लाकर रखा? पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
रवि की मां ने साफ आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि रवि का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, फिर भी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई, जो सामान्य नहीं मानी जा सकती।
पुलिस की एक टीम तातारपुर और बरारी थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रवि आखिरी बार कहां और किसके साथ देखा गया था। वहीं, मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए उसके अंतिम घंटों की गतिविधियों को भी समझने की कोशिश हो रही है।
बरारी पुलिस के अनुसार, “शव पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन परिवार के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है।”
रवि की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।