बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह की जयंती पर भूमि विकास बैंक ने दी श्रद्धांजलि

Published on: जून 27, 2025
Banka News Tribute to V P Singh

Banka News: बांका में बहुराजीय सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर बैंक परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकत्र होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने उनके योगदान और समाजवादी विचारधारा को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

विश्वनाथ प्रताप सिंह को एक सच्चे जननेता के रूप में याद किया गया, जिन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए थे।

विशेष रूप से मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिलाया, जिसे आज भी ऐतिहासिक कदम के रूप में याद किया जाता है।

बैंक के प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों ने भी उनके विचारों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि आज के समय में उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है।इस अवसर पर सभी ने मिलकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

साथ ही यह भी कहा गया कि स्वर्गीय वी.पी. सिंह का जीवन और उनके निर्णय आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस तरह का आयोजन न केवल उन्हें स्मरण करने का एक माध्यम है बल्कि समाज में समानता और समरसता के मूल्यों को मजबूत करने का संदेश भी देता है।

Read Also: Bihar Crime: औरंगाबाद में मुखिया तौहीद आलम के घर पर फायरिंग, पहले मिल रही थी धमकी

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now