बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

बिहार को 25 साल बाद मिलेगा दूरसंचार विभाग का अपना भवन, 50 करोड़ की लागत से बनेगा पांच मंजिला दफ्तर

Published on: जून 24, 2025
bihar-telecom-department-own-building-after-25-years

पटना। बिहार में दूरसंचार विभाग को अब 25 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपना स्थायी भवन मिलने जा रहा है। भूमि एवं राजस्व विभाग की ओर से जल्द ही जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा।

इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और यह भवन 48 डेसीमल भूमि पर बनाया जाएगा।

विभाग के प्रशासन निदेशक मनीष कुमार ने जानकारी दी कि पांच मंजिला भवन के लिए नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस भवन में नियंत्रक और लेखा कार्यालय के साथ-साथ वायरलेस मॉनिटरिंग यूनिट का दफ्तर भी एक ही परिसर में होगा, जिससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी। वर्तमान में ये कार्यालय पटना के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हो रहे हैं, जिससे आम लोगों को असुविधा होती है।

बता दें कि बिहार में दूरसंचार विभाग का कार्यालय वर्ष 2000 में बीएसएनएल के टेलीफोन भवन के दो फ्लोर पर शुरू किया गया था। उस समय बीएसएनएल और दूरसंचार विभाग एकीकृत रूप में कार्यरत थे।

हालांकि, कुछ वर्षों के बाद दोनों इकाइयों का संचालन अलग-अलग हो गया, लेकिन विभाग के पास अपना भवन नहीं था। उसी वर्ष एक किसान ने जमीन भी दान दी थी, मगर दस्तावेजों की कमी के कारण मामला लंबित रहा, जो अब सुलझने की कगार पर है।

नई पहल से बिहार में दूरसंचार सेवाओं के प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और आम लोगों को एक ही जगह पर सभी सेवाएं मिल सकेंगी। यह भवन न केवल प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि एकीकृत सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

Read Also: Bihar Tourism: बिहार पर्यटन की नई वेबसाइट लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगी हर जानकारी

Jyoti Vats

Jyoti Vats एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें विभिन्न समाचार विषयों पर लिखने का पाँच वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया ब्रांड्स के साथ काम किया है और वर्तमान में BiharBuzz के साथ जुड़ी हुई हैं। मास मीडिया में शिक्षा प्राप्त करने वाली ज्योति की लेखनी में गहराई और प्रभाव दोनों होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now