बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Patna Weather: पटना में फिर छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना बनी रहेगी

Published on: जून 30, 2025
Clouds will prevail in Patna again

Patna Weather: बिहार की राजधानी पटना में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के अनुसार सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

इससे पहले रविवार को भी पटना में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसकी मात्रा 14.5 मिलीमीटर रही।लगातार बदलते मौसम से राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन अस्थिर मौसम के कारण दैनिक जीवन पर कुछ असर भी पड़ा है।

खासकर बाहर आने-जाने वालों को बारिश और फिसलन भरी सड़कों की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। बादल और रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे उमस और तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

हालांकि, बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खुले मैदानों, ऊंचे पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचने की अपील की गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

इस मौसम ने जहां किसानों के लिए कुछ राहत पहुंचाई है, वहीं आमजन को थोड़ी सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। प्रशासन और मौसम विभाग लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।

Read Also: Bihar Flood: गोपालगंज के बैकुंठपुर में गंडक नदी का कटाव तेज, गांवों में दहशत का माहौल

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now