Banka News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद जिले भर में लाभुकों के बीच खुशी की लहर है।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और चौक-चौराहों पर इस फैसले को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है।
इस योजना के तहत अब पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है। इससे लाखों पेंशनधारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
धोरैया प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के प्रतिनिधि आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री के इस कदम को स्वागत योग्य बताया और कहा कि इससे बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग जैसे जरूरतमंदों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सहयोग मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जदयू की सरकार ने हमेशा सामाजिक न्याय और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और यह निर्णय उसी दिशा में एक और मजबूत पहल है।
ग्रामीण इलाकों के लोग अब इस पेंशन से अपनी जरूरी दवाइयों, कपड़ों और रोजमर्रा की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
इस ऐलान के बाद से ही प्रशासनिक महकमा भी इसे धरातल पर लागू करने की तैयारी में जुट गया है।
Read Also: Banka News: गरीबी और बीमारी से जूझ रही थीं पुनीता देवी, राजद नेता संजय चौहान पहुंचे मदद को