बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Katihar News: बिजली की आंख-मिचौली से परेशान डंडखोरा के लोग, सड़क पर उतरे

Published on: जून 16, 2025
electricity-crisis-protest-dandkhora

Dandkhola, Katihar: डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। लगातार लो वोल्टेज, बार-बार कटौती और कई जगहों पर जमीन को छूते खतरनाक 11 हजार और 440 वोल्ट के बिजली तारों के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी (लगभग 40 डिग्री तापमान) में बिजली की आंख-मिचौली लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। न तो पंखा चलता है, न ही बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है, और बीमार बुजुर्गों को भी भारी दिक्कत हो रही है।

वर्षों पुराने तारों से जान का खतरा

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव में बिजली की लाइनें कई साल पुरानी और पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। कहीं तार झूल रहे हैं, तो कहीं जमीन को छूते नजर आते हैं। इससे न सिर्फ बार-बार सप्लाई बाधित होती है, बल्कि जान-माल का खतरा भी बना रहता है।

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार विश्वास ने कहा कि इस विषय में विद्युत विभाग को कई बार लिखित और फोन पर सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में मंजू देवी, रूबी देवी, प्रकाश कुमार झा, हीरा लाल विश्वास, मुन्ना मंडल, दिनेश झा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोगों ने सरकार और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदला जाए और लो वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

Read also: बक्सर में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, घायल पिता-पुत्र को इलाज के दौरान ही भेजा गया जेल

Jyoti Vats

Jyoti Vats एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें विभिन्न समाचार विषयों पर लिखने का पाँच वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया ब्रांड्स के साथ काम किया है और वर्तमान में BiharBuzz के साथ जुड़ी हुई हैं। मास मीडिया में शिक्षा प्राप्त करने वाली ज्योति की लेखनी में गहराई और प्रभाव दोनों होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now