Dandkhola, Katihar: डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। लगातार लो वोल्टेज, बार-बार कटौती और कई जगहों पर जमीन को छूते खतरनाक 11 हजार और 440 वोल्ट के बिजली तारों के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी (लगभग 40 डिग्री तापमान) में बिजली की आंख-मिचौली लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। न तो पंखा चलता है, न ही बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है, और बीमार बुजुर्गों को भी भारी दिक्कत हो रही है।
वर्षों पुराने तारों से जान का खतरा
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव में बिजली की लाइनें कई साल पुरानी और पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। कहीं तार झूल रहे हैं, तो कहीं जमीन को छूते नजर आते हैं। इससे न सिर्फ बार-बार सप्लाई बाधित होती है, बल्कि जान-माल का खतरा भी बना रहता है।
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार विश्वास ने कहा कि इस विषय में विद्युत विभाग को कई बार लिखित और फोन पर सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में मंजू देवी, रूबी देवी, प्रकाश कुमार झा, हीरा लाल विश्वास, मुन्ना मंडल, दिनेश झा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
स्थानीय लोगों ने सरकार और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदला जाए और लो वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।