Gopalganj, Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के महज दस दिन बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
यह मामला फुलवारिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा टोला गांव का है। पीड़ित पति मंटू कुमार रजक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मंटू ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी चुलबुली देवी के साथ 5 जून को विवाह किया था। 15 जून को वह अपनी पत्नी और बहन के साथ आधार कार्ड में सुधार करवाने कुसौंधी बाजार गया था।
बाजार में पत्नी ने बहाना बनाकर मंटू और उसकी बहन को एक दुकान पर भेजा और मौका पाकर वहां से फरार हो गई।
पति का आरोप है कि चुलबुली देवी घर से लगभग आठ लाख रुपये के गहने और कुछ जरूरी संपत्ति लेकर भी गई है। मंटू ने अपनी पत्नी की कई दिन तक तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि चुलबुली देवी का मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव निवासी आदित्य कुशवाहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मंटू का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे और परिवार को धोखा दिया और पहले से तय योजना के तहत प्रेमी संग फरार हो गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के इतने कम समय में इस तरह की घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं और समाज में भी हैरानी है।
Read Also: Patna News: पटना में बिना नक्शा पास कराए हो रही थी बेसमेंट की खुदाई, मिट्टी खिसकने से मचा हड़कंप