बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bhagalpur News: भागलपुर IDA शाखा को मिला ‘देश का सर्वश्रेष्ठ’ का गौरव, पटना में सम्मानित किया गया

Published on: जून 17, 2025
ida-bhagalpur-best-branch-award-2025

Bhagalpur News: भारतीय दंत चिकित्सक संघ (IDA) की भागलपुर शाखा को देश की सर्वश्रेष्ठ शाखा के रूप में चयनित कर सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि पटना में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में हासिल हुई, जहाँ IDA की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शुभा नंदी ने भागलपुर की टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया।

शाखा की उल्लेखनीय गतिविधियाँ रहीं निर्णायक

IDA भागलपुर शाखा की इस सफलता के पीछे कई महत्वपूर्ण काम हैं:

  • सी.डी.ई. (Continuing Dental Education) कार्यक्रम का आयोजन
  • राज्य स्तरीय डेंटल सम्मेलनों में सक्रिय सहभागिता
  • निशुल्क दंत चिकित्सा शिविरों का सफल आयोजन
  • स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों के लिए दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

शाखा अध्यक्ष डॉ. स्वप्निल चंद्रा और सचिव डॉ. शुभंकर कुमार सिंह ने कहा कि इन गतिविधियों से ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर दंत स्वास्थ्य जागृति को बढ़ावा मिला है और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी बेहतर हुई है।

सम्मान समारोह में भागलपुर से डॉ. साकेत और डॉ. बसंत प्रसाद भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और IDA की उपलब्धियों को साझा किया।

Read also: भागलपुर मायागंज अस्पताल में AC के कॉपर पाइप की चोरी, डॉक्टर गर्मी में परेशान

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now