बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar News: नेपाल सीमा से भारत में घुसा इराकी नागरिक, SSB ने मैत्री पुल के पास किया गिरफ्तार

Published on: जून 22, 2025
iraqi-citizen-arrested-at-raksaul-border

Bihar News: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) की 47वीं बटालियन ने रक्सौल के मैत्री पुल के पास एक इराकी नागरिक को भारतीय सीमा में अवैध प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बारा फौजी हमीद अल बयाती, उम्र 47 वर्ष, निवासी अल-दौरा, बगदाद (इराक) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पहले इराक से सऊदी अरब गया था और फिर काठमांडू एयरपोर्ट के जरिए नेपाल पहुंचा।

इसके बाद उसने नेपाल के रास्ते रक्सौल बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश की। लेकिन सीमा पर उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर SSB ने उसे हिरासत में ले लिया और दस्तावेजों की जांच की।

जांच में यह सामने आया कि उसके पास न तो भारतीय वीज़ा था और न ही कोई प्रवेश पत्र। इसके बाद उसे हरैया थाना के हवाले कर दिया गया और विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही मोतिहारी सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस यह जांचने में जुटी है कि आखिर उसकी भारत में घुसपैठ की मंशा क्या थी? क्या इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क या आपराधिक साजिश थी?

गौरतलब है कि रक्सौल सीमा से विदेशियों की घुसपैठ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है।

Read also: Air India: पटना में खराब मौसम बना मुसीबत, दिल्ली-पटना फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट

Jyoti Vats

Jyoti Vats एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें विभिन्न समाचार विषयों पर लिखने का पाँच वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया ब्रांड्स के साथ काम किया है और वर्तमान में BiharBuzz के साथ जुड़ी हुई हैं। मास मीडिया में शिक्षा प्राप्त करने वाली ज्योति की लेखनी में गहराई और प्रभाव दोनों होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now