बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Katihar News: कटिहार के डंडखोरा में सरपंच और वार्ड सदस्य पद को लेकर उपचुनाव में बढ़ी हलचल

Published on: जून 21, 2025
Katihar Dandkhora News

Katihar News: कटिहार जिले के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। डंडखोरा पंचायत के सरपंच पद और भमरेली पंचायत के वार्ड संख्या 10 के सदस्य पद के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था।

डंडखोरा पंचायत के सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। पहला नाम जीतू बेसरा का है, जिन्होंने लंबे समय से पंचायत से जुड़े मुद्दों पर काम किया है। वहीं दूसरे उम्मीदवार तालू सोरेन ने भी अपनी दावेदारी पेश की है, जो सामाजिक रूप से सक्रिय माने जाते हैं।

भमरेली पंचायत के वार्ड संख्या 10 में भी दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं। जोगिया देवी और पुष्पा देवी ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया है। दोनों ही महिलाओं का क्षेत्र में अच्छा जनसंपर्क माना जाता है, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है।

नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने नियमों का पालन करते हुए पर्चा दाखिल किया।

निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जून से 23 जून तक की जाएगी। 25 जून को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद 26 जून को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

मतदान की तिथि 9 जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि मतगणना 11 जुलाई को की जाएगी। इसके बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी और पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

गांवों में चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि आगामी चुनाव में किसके सिर जीत का ताज सजेगा।

Read also: Katihar News: प्राणपुर उपचुनाव में तीन पदों के लिए चार नामांकन, अंतिम दिन दाखिल किए गए पर्चे

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now