बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar Politics: लगातार 13वीं बार आरजेडी अध्यक्ष बने लालू प्रसाद यादव, 5 जुलाई को ताजपोशी

Published on: जून 24, 2025
lalu-prasad-yadav-rjd-adhyaksh-13vi-baar

Bihar Politics: राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

यह लगातार 13वीं बार है जब उन्होंने इस पद को संभालने का मौका पाया है। उनकी निर्विरोध ताजपोशी की औपचारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने मंगलवार को की।

रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल हुआ था, जो कि लालू प्रसाद यादव का था। इसके चलते उनके निर्विरोध चुने जाने की स्थिति पहले से ही स्पष्ट थी।

अब 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उन्हें औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा।

लालू प्रसाद यादव 1997 से ही आरजेडी के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। इस बार उन्होंने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिन पर राष्ट्रीय परिषद के दस-दस सदस्यों के हस्ताक्षर थे।

नामांकन की प्रक्रिया पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन की मौजूदगी में पूरी हुई।

चितरंजन गगन ने बताया कि 5 जुलाई को ताजपोशी के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक खुला अधिवेशन भी आयोजित किया जाएगा। इसमें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में मंगनी लाल मंडल को भी आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था। वह भी इस पद के लिए इकलौते उम्मीदवार थे।

पार्टी के अंदर जारी इस तरह की एकरूपता से यह साफ है कि नेतृत्व को लेकर आरजेडी में कोई मतभेद नहीं है और लालू यादव का असर अब भी पार्टी में गहराई से कायम है।

Read Also: Bihar Politics: तेजस्वी के ‘जमाई आयोग’ तंज पर भड़के मांझी, बोले– बिना काबिलियत के बनते हैं यहां मुख्यमंत्री

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now