Bhagalpur News: मायागंज अस्पताल के विभिन्न विभागों में डीजी जनरेटर के जरिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को अधीक्षक कार्यालय में टेक्निकल बिड खोला गया। क्रय समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बिड खोले जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। हालांकि, एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के संचालक ने टेंडर प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाकर विरोध दर्ज कराया।
अधीक्षक ने दिया जांच का भरोसा
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि वे इस मामले की सघन जांच कराएंगे। यदि जांच में पाया गया कि टेंडर प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं हुआ, तो वे अपनी छुट्टी से लौटने के बाद इस टेंडर को रद्द कर पुनः नये सिरे से प्रक्रिया शुरू कराएंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जांच में प्रक्रिया नियमित और पारदर्शी पाई गई, तो अगला कदम फाइनेंशियल बिड खोलने और टेंडर फाइनल करने का होगा।
बिजली आपूर्ति को लेकर है अहम टेंडर
यह टेंडर मायागंज अस्पताल में डीजी जनरेटर के माध्यम से निरंतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अस्पताल के कई विभागों में इलाज की निर्भरता बिजली पर है, ऐसे में जनरेटर सप्लाई से जुड़ी यह प्रक्रिया मरीजों के हित में भी मानी जा रही है।
Read also: Bhagalpur News: भागलपुर IDA शाखा को मिला ‘देश का सर्वश्रेष्ठ’ का गौरव, पटना में सम्मानित किया गया