बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar News: 35 हजार का इनामी शराब माफिया ललन राय गिरफ्तार, मोतीहारी पुलिस की बड़ी कामयाबी

Published on: जून 23, 2025
motihari-police-arrests-notorious-liquor-mafia-lallan-rai

Bihar News: बिहार के मोतीहारी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शराब माफिया ललन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चिरैया थाना पुलिस ने अंजाम दी।

ललन राय पर ₹35,000 का इनाम घोषित था और वह शराबबंदी कानून से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित था। वह पिछले काफी समय से पुलिस की नजर से बचता आ रहा था और गुप्त रूप से शराब तस्करी के अपने नेटवर्क को संभाल रहा था।

चिरैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ललन राय इलाके में किसी से मिलने आया है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की और उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसे जिले की एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून का शिकंजा लगातार ऐसे तत्वों पर कसा जा रहा है।

ललन राय की गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे उसके नेटवर्क और साथियों की जानकारी मिल सके।

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि शराब तस्करों के बारे में कोई भी सूचना हो, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।

Read Also: Patna News: मोकामा में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत तीन जवान घायल

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now