Bihar News: बिहार के मोतीहारी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शराब माफिया ललन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चिरैया थाना पुलिस ने अंजाम दी।
ललन राय पर ₹35,000 का इनाम घोषित था और वह शराबबंदी कानून से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित था। वह पिछले काफी समय से पुलिस की नजर से बचता आ रहा था और गुप्त रूप से शराब तस्करी के अपने नेटवर्क को संभाल रहा था।
चिरैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ललन राय इलाके में किसी से मिलने आया है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की और उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसे जिले की एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून का शिकंजा लगातार ऐसे तत्वों पर कसा जा रहा है।
ललन राय की गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे उसके नेटवर्क और साथियों की जानकारी मिल सके।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि शराब तस्करों के बारे में कोई भी सूचना हो, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।
Read Also: Patna News: मोकामा में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत तीन जवान घायल