बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bhagalpur News: भागलपुर मायागंज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुई एमआरआई जांच, मरीजों को राह

Published on: जून 17, 2025
mri-scan-started-mayaganj-hospital-bhagalpur

Bhagalpur News: भागलपुरवासियों के लिए राहत की खबर है। मायागंज अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एमआरआई (MRI) जांच की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई है।

पहले ही दिन इन दोनों अस्पतालों में कुल 26 मरीजों की एमआरआई जांच की गई।

आंकड़ों के अनुसार, मायागंज अस्पताल में 22 मरीजों, जबकि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चार मरीजों का एमआरआई स्कैन किया गया।

इससे मरीजों और उनके परिजनों को निजी केंद्रों की महंगी जांचों से राहत मिली है।

मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि दोनों अस्पतालों में एमआरआई जांच नियमित रूप से शुरू कर दी गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की एमआरआई जांचों की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है, ताकि अगर किसी दिन तकनीकी या अन्य कारणों से जांच नहीं हो सके तो समस्या की तत्काल पहचान कर उसे दूर किया जा सके।

यह सुविधा भागलपुर क्षेत्र के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब तक कई मरीजों को निजी सेंटरों पर महंगे दरों पर जांच करानी पड़ती थी। अब उन्हें सरकारी स्तर पर भरोसेमंद और सस्ती एमआरआई जांच उपलब्ध होगी।

Read also: Bhagalpur News: भागलपुर IDA शाखा को मिला ‘देश का सर्वश्रेष्ठ’ का गौरव, पटना में सम्मानित किया गया

Jyoti Vats

Jyoti Vats एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें विभिन्न समाचार विषयों पर लिखने का पाँच वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया ब्रांड्स के साथ काम किया है और वर्तमान में BiharBuzz के साथ जुड़ी हुई हैं। मास मीडिया में शिक्षा प्राप्त करने वाली ज्योति की लेखनी में गहराई और प्रभाव दोनों होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now