बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar Politics: सीटों की साझेदारी पर तेज हुई सियासत, भाकपा की मांगों पर मंथन शुरू

Published on: जून 26, 2025
Bihar Politics CPI ML Seat

Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर से चुनावी चर्चाओं से गरमाने लगी है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दलों के बीच गठबंधन की बुनियाद तैयार की जा रही है और सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन भी तेज हो गया है।

इसी क्रम में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि भाकपा महासचिव डी राजा ने हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिसमें भाकपा ने आगामी चुनाव में करीब 24 से अधिक सीटों की मांग रखी है।

बताया जा रहा है कि भाकपा ने न केवल सीटों की संख्या बताई है बल्कि उन सीटों की सूची भी तेजस्वी यादव को सौंप दी है, जहां वे चुनाव लड़ना चाहती है।

यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि भाकपा और राजद के बीच गठबंधन की उम्मीद लंबे समय से जताई जा रही थी, और अब इन बैठकों से गठबंधन की रूपरेखा और अधिक स्पष्ट होती नजर आ रही है।

हालांकि अभी तक राजद की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है और अंतिम निर्णय आपसी सहमति से ही लिया जाएगा। बिहार में विपक्षी गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए सीटों का संतुलन बेहद महत्वपूर्ण है।

यदि छोटे दलों को सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं दी जाती तो यह गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।भाकपा की यह मांग संकेत देती है कि वह इस बार चुनावी रण में अधिक मजबूती से उतरने की तैयारी में है।

वहीं, राजद को भी अपनी प्रमुख भूमिका निभाते हुए सभी सहयोगी दलों को संतुलित रूप से साथ लेकर चलना होगा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीटों के इस गणित में कौन किसे कितना स्थान देता है और इसका राजनीतिक समीकरण पर क्या असर पड़ता है।

Read Also: Bihar Politics: CM नीतीश का ऐलान पंचायतों में बनेगा विवाह भवन, जीविका दीदियों को मिली जिम्मेदारी

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now