बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

शिवहर में प्रशांत किशोर का डबल इंजन सरकार पर हमला,”बच्चों के तन पर कपड़ा नहीं, पैरों में चप्पल नहीं”

Published on: जून 21, 2025
prashant-kishor-attack-double-engine-sarkar-shivhar-speech

Bihar News: शिवहर में एक जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला। जन सुराज यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा:

“बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बच्चों के तन पर कपड़ा नहीं है और पैरों में चप्पल तक नहीं। क्या यही विकास है?”

प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार हर चुनाव में विकास के दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी हजारों बच्चे भूख, बेरोजगारी और शिक्षा की कमी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्हें कोई ऐसा ठोस बदलाव दिखा है जिसकी वजह से वो कह सकें कि बिहार में वास्तव में सुधार हुआ है?

प्रशांत किशोर का यह बयान लोकसभा चुनावों के माहौल में राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर सकता है। उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

शिवहर की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, और किशोर के सवालों पर उन्होंने तालियों से समर्थन जताया।

Read also: Purnia News: पूर्णिया में नई एसपी स्वीटी सहरावत का बड़ा एक्शन, 1 करोड़ का नशे वाला सिरप जब्त

Suraj Kumar

सूरज कुमार एक experienced media professional और BiharBuzz के founder हैं। कई सालों तक मीडिया क्षेत्र में काम करने के बाद, उन्होंने बिहार को focus करते हुए एक authentic और impactful news portal की शुरुआत की है, जिसका मकसद है – सच और सरोकार से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now