Purnia News: बिहार के सीमांचल क्षेत्र को पहली बार हवाई सेवा की सौगात मिलने की उम्मीद अब और प्रबल हो गई है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, और जिला प्रशासन इसकी निगरानी प्रतिदिन कर रहा है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर सोमवार को सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता ने हवाई अड्डे के सिविल एनक्लेव का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद इंजीनियरों व ठेकेदारों को समयसीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया।
बरसात से पहले पूरी होंगी सड़कें, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को एयरपोर्ट तक जाने वाली सभी सड़कों की मरम्मत बरसात शुरू होने से पहले पूरा कराने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार, टर्मिनल भवन का ढांचा लगभग तैयार है, और संपर्क पथ से लेकर अंदरूनी सड़कों तक का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। सड़क निर्माण विभाग ने आश्वासन दिया है कि जून महीने के अंत तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
15 अगस्त 2025 से उड़ान सेवा का लक्ष्य
बता दें कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस वर्ष के बजट सत्र के दौरान ऐलान किया था कि 15 अगस्त 2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू कर दी जाएगी। उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), राज्य सरकार और जिला प्रशासन मिलकर तेजी से काम में जुटे हैं।
रोजाना हो रही मॉनिटरिंग, दिल्ली से भी हो रही समीक्षा
पूर्णिया हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन रोजाना प्रगति रिपोर्ट ले रहा है। बीते गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक हुई थी जिसमें दिल्ली से आए ईडी स्टर्न रीजन सेंटर हेडक्वार्टर, एएआई के वरीय प्रबंधक, डीजीएम सिविल एयरपोर्ट पूर्णिया, और निर्माण से जुड़े इंजीनियर शामिल हुए। बैठक में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, नाली, और सुरक्षा व्यवस्था जैसे जरूरी मुद्दों की भी समीक्षा की गई।
जनता को जल्द मिलेगा हवाई सेवा का लाभ
पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू हो जाने से पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों के लाखों लोगों को सीधा हवाई संपर्क मिलेगा। वर्तमान में इस क्षेत्र के लोगों को पटना या बागडोगरा जाना पड़ता है, लेकिन पूर्णिया से सीधी उड़ानें शुरू होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी।